News Details
News image

Happy, Vishakha, Jyoti selected as best NSS Volunteers


Posted on 12/10/2020

हैप्पी ज्योति और विशाखा बने बेस्ट एनएसएस वालंटियर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से संबंद्ध जिलों में चल रही बेस्ट वालंटियर चयन की प्रक्रिया गुरुग्राम जिले में शनिवार 10 अक्टूबर को हुई बैठक के साथ संपन्न हुई। मदवि के एनएसएस संयोजक तथा राष्ट्रपति जी से सम्मानित डॉ रणवीर गुलिया की गरिमामय उपस्थिति में राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एनएसएस जिला संयोजक सत्यमन्यु यादव जी ने की तथा एनएसएस से जुड़े श्री पवन कुमार एवं सुश्री अंबिका सांगवान जी भी इस बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में द्रोणाचार्य महाविद्यालय, सेक्टर 9 सेक्टर 14, जाटोली हेली मंडी, मानेसर एवं सिधरावली स्थित राजकीय महाविद्यालयों की एनएसएस इकाईयों के सर्वोत्कृष्ट स्वयंसेवक शामिल हुए। सभी स्वयंसेवकों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें समाज के प्रति सेवा और समर्पण भाव के आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा एनएसएस में जुड़कर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों, सेवा एवं रक्तदान शिविर तथा अन्य अन्य सेवा प्रकल्प में सक्रिय भूमिका के भी अंक लगाए गए। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 के विद्यार्थी हैप्पी नेहरा और ज्योति क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 की छात्रा विशाखा तृतीय स्थान पर रही। सभी एन एस एस अधिकारियों ने विजेताओं को बधाई दी और उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को सेवा कार्यों में जुटे रहकर समाज जागरण के पुनीत कार्य को बल देने का का आह्वान किया। इस बैठक का आयोजन कोरोना महामारी के चलते सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए किया गया। इस अवसर पर डॉ ललिता गौड़, श्री रोहित शर्मा, डॉक्टर प्रवीण फोगाट, डॉक्टर सुमन, सुश्री राखी कौशिक एवं सुश्री श्वेता यादव जी उपस्थित रही।