Events and Activities Details
Event image

NSS one day camp to celebrate youth day.


Posted on 15/01/2021

स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने की आवश्यकता- डॉ गुलिया राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में आयोजित एनएसएस एक दिवसीय शिविर में बतौर मुख्य वक्ता स्वयंसेवकों से मुखातिब महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ रणवीर गुलिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं उनके जीवन चरित्र को अपनाकर प्रत्येक युवा अपने भविष्य को निखार सकता है। स्वामी विवेकानंद जी के प्रति युवाओं की गर्मजोशी से आह्लादित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यमन्यु यादव जी ने भी विद्यार्थियों को स्वामी जी से प्रेरित हो अपने परिवार और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया। इस व्याख्यान कार्यक्रम का समापन डॉ ललिता गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। अपने संबोधन के उपरांत डॉ गुलिया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने स्वयंसेवकों के साथ अपने कर कमलों से पौधारोपण किया। दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए पौधारोपण के पश्चात डॉक्टर गुलिया ने उन्हें आगामी 2 वर्षों तक गोद लेकर ध्यान रखने की शपथ दिलाई। ज्ञात हो भारत भर में 12 जनवरी अर्थात स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस पर आयोजित एनएसएस के एक दिवसीय शिविर में दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। एनएसएस सॉन्ग से शुरू हुए एक दिवसीय कैंप में श्रमदान, स्वच्छता, अनुभव कथन, जागरूकता रैली आदि व्यक्तित्व विकास के अनेकानेक कार्यक्रम कराए गए। जहां एक ओर जागरूकता रैली में स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने और कोरोनावायरस की वैक्सीन के संदर्भ में जानकारियां दी गई तो वहीं दूसरी ओर बसई रोड स्थित स्लम क्षेत्र में स्वयंसेवकों ने जाकर ऊनी वस्त्र वितरित भी किए। ऊनी वस्त्र वितरण के कार्यक्रम में भी स्वामी विवेकानंद जी का विचार "दरिद्र नारायणो भवः" ही विद्यार्थियों के व्यवहार में छाया रहा। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ ललिता गौड़ तथा रोहित शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का समग्र व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर संजय कत्याल, डॉक्टर मीनू शर्मा, श्री विजयवीर, श्रीमती स्वाति बंसल, श्री राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।